महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण के समर्थन में उद्धव सरकार के पक्ष में कई छोटे दल आ गए हैं.
 


महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण के समर्थन में उद्धव सरकार के पक्ष में कई छोटे दल आ गए हैं. शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), कांग्रेस के अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे), सीपीआई-एम, किसान और वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (पीडब्लूपी), बहुजन विकास अघाड़ी, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के विधायक भी उद्धव सरकार के पक्ष में वोट करेंगे.


 छोटे दलों के साथ आने से महा विकास अघाड़ी को समर्थन करने वाले विधायकों का आंकड़ा 171 तक पहुंच गया है. इसमें शिवसेना के 56, एनसीपी के 54, कांग्रेस के 44, सपा के 2, स्वाभिमानी शेतकारी  के एक, बहुजन विकास अघाड़ी के 3 और निर्दलीय 8 विधायक हैं. इसके अलावा एमएनएस, पीडब्लूपी और सीपीआई के एक-एक विधायक भी उद्धव सरकार को वोट देंगे. हालांकि, स्पीकर वोट नहीं कर पाएगा. इसलिए सरकार के पक्ष 170 वोट पड़ सकते हैं.